सात दिनों के भीतर 28 जनपदों में आबकारी विभाग की छापेमारी
लखनऊ, 13 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के 28 जनपदों में बीते सात दिनों के भीतर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर नकली देसी-विदेशी शराब, बोतलों, नकली रैपर, नकली क्यूआर कोड और कारखानों को पकड़ा है। इस दौरान आबकारी विभाग की टीमों ने हजारों लीटर अवैध शराब को नष्ट भी किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के भीतर आबकारी विभाग की सक्रियता बढ़ाने वाले निर्देश पर अवैध और जहरीली शराब बनाने के कार्यों को रोका जा रहा है। बीते एक सप्ताह में अमरोहा, सहारनपुर, गाजियाबाद, सीतापुर, सुलतानपुर, ललितपुर, हापुड़, मुरादाबाद, लखीमपुर, गोंडा, एटा अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बस्ती, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, झांसी, उन्नाव, बांदा, प्रयागराज, चित्रकूट, गौतमबुद्ध नगर, फर्रुखाबाद, बदायूं, अमेठी, कुशीनगर, गोरखपुर और बस्ती से हजारों लीटर अवैध शराब को जब्त और नष्ट किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आबकारी विभाग की सक्रियता पर कहा कि पूरे चुनाव के दौरान आबकारी विभाग का प्रदर्शन की जितनी तारीफ की जाये, वह कम होगी। आबकारी विभाग ने अच्छा कार्य किया है। प्रदेश में जहरीली अथवा अवैध शराब से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। आबकारी विभाग अपनी ओर से यह प्रयास जारी रखें और आगे भी ऐसी स्थिति उत्तर प्रदेश में बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।