प्राचीन मंदिर की ख़ुदाई में निकले ऐतिहासिक शिलालेख व मूर्तियां,होगी पुरातात्विक जांच 

WhatsApp Channel Join Now
प्राचीन मंदिर की ख़ुदाई में निकले ऐतिहासिक शिलालेख व मूर्तियां,होगी पुरातात्विक जांच 


रायबरेली,04फ़रवरी(हि. स.)। प्राचीन शिव मंदिर के नीचे ऐतिहासिक शिलालेख और मूर्तियां मिली हैं। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने पुरातत्व विभाग को जांच करने के लिए पत्र लिखा है।

दरअसल जिले में डलमऊ तहसील के सुरसना गांव में प्राचीन शिव मंदिर है,जो कि काफ़ी जर्जर हो गया था। इसके जीर्णोद्धार के लिए मंगलवार से खुदाई शुरू की गई। खोदाई के दौरान नीचे कुछ विखंडित मूर्तियां मिली, साथ ही कुछ शिलालेख भी मिले हैं। ये सभी मूर्तियां एक ही पत्थर पर तराशी गईं है।शिलालेख पर जो विशेष लिपि में है वह काफ़ी प्राचीन मालूम हो रही है और अपठनीय है। विखंडित पुरानी मूर्तियां करीब सात फीट नीचे मिली हैं। ये मूर्तियां किस देवी देवता की हैं,यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मूर्तियों में लिखे लेख किस लिपि के हैं, इसका भी पता नहीं चल सका है।

प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र बहादुर सिंह व 90 वर्षीय हुकुम सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में लगभग 300 वर्ष पूर्व मिट्टी के बर्तन बनाने वाले समुदाय के लोग रहते थे। खोदाई के समय मिलीं पुरानी विखंडित मूर्तियां करीब 300 वर्ष से अधिक पुरानी मानी जा रही हैं। ग्रामीण पुष्पेंद्र सिंह, कमलेश का कहना है कि मंदिर बहुत पुराना है। एसडीएम डलमऊ राजित राम गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

Share this story