उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 15 से 29 फरवरी तक

उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 15 से 29 फरवरी तक
WhatsApp Channel Join Now
उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 15 से 29 फरवरी तक


लखनऊ, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की पूर्व मध्यमा द्वितीय से उत्तर मध्यमा द्वितीय स्तर तक की परीक्षाएं 15 से 29 फरवरी तक 13 कार्य दिवसों में सम्पन्न करायी जाएगी। यह जानकारी परिषद के सचिव शिव लाल ने सोमवार को यहां दी।

सचिव शिव लाल ने बताया कि इस बार की परीक्षा में कुल 49,736 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षा प्रथम पॉली प्रातः 08ः30 से 11ः45 बजे तक तथा उत्तर मध्यमा द्वितीय स्तर की परीक्षा द्वितीय पॉली अपराह्न 02ः00 बजे से सायं 05ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद की भौगोलिक स्थिति एवं छात्र-छात्राओं की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए 230 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गये हैं, जिनमें प्रसंगागत परीक्षाएं सम्पन्न करायी जायेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार /पीएन द्विवेदी/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story