कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में हर माह आयोजित होगी परीक्षा
महोबा, 23 अप्रैल (हि.स.)। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में नए सत्र 2024-25 में माध्यमिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर मासिक परीक्षा शुरू करने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। प्रत्येक माह की पहली व दूसरी तारीख को परीक्षा का आयोजन होगा और इस परीक्षा के नंबर वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन में जोड़े जाएंगे।
परिषदीय विद्यालय की तर्ज पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को भी विकसित करने का काम किया जा रहा है। विभाग ने नए सत्र में हर महीने की पढ़ाई का कैलेंडर भी तैयार किया है। विद्यालयों में मासिक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
उप शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा डॉ मुकेश कुमार सिंह ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। बताया कि प्रत्येक माह की परीक्षा से छात्राओं की तैयारी अच्छे से होगी और उनमें पढ़ाई का दबाव भी कम होगा। जनपद में चार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का संचालन कराया जा रहा है। जिनमें मासिक परीक्षाओं के साथ अगस्त में तिमाही,अक्टूबर के अंत तक छमाही और मार्च में वार्षिक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा और मासिक परीक्षाओं के नंबर वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन में जोड़े जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।