मुरादाबाद में 28 परीक्षा केन्द्रों पर होगी लोकसेवा आयोग की प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में 28 परीक्षा केन्द्रों पर होगी लोकसेवा आयोग की प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा


मुरादाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। लोकसेवा आयोग की प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा के लिए जिले में 33,984 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 17 और 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा की निगरानी को केंद्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पांडेय का कहना है कि परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी की जाएगी। लोक सेवा की परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में होगी। डीआईओएस ने शुक्रवार को बताया कि 17 जनवरी को पहली पाली में 28 केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए 12,384 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली में 19 केंद्रों पर 8,584 विद्यार्थी देंगे। 18 जनवरी को पहली पाली में 26 केंद्रों पर 11,808 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं दूसरी पाली में तीन केंद्रों पर 1248 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी रहेगी। सभी पालियों में परीक्षार्थी भी अलग-अलग हैं। सभी सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story