नकल की शिकायत मिलने पर निरस्त होंगे परीक्षा केन्द्र: कुलपति
-राजकीय पीजी कॉलेज हमीरपुर के परीक्षार्थी अब कानपुर क्षेत्रीय केंद्र पर देंगे परीक्षा
प्रयागराज, 23 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की प्रदेश भर में चल रही परीक्षाओं की शुचिता के साथ किसी भी स्थिति में खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमीरपुर के एक परीक्षा केंद्र पर प्राचार्य और केन्द्र समन्वयक में आपसी समन्वय के अभाव में केंद्र पर कथित एवं भ्रामक नकल की सूचना का संज्ञान लेते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि मुक्त विवि की परीक्षाओं को गम्भीरता से न लेने वाले ऐसे परीक्षा केन्द्रों को तुरंत निरस्त किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की सूचनानुसार कुलपति के आदेश पर राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर परीक्षा केंद्र में संचालित परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। इस केन्द्र के सभी परीक्षार्थी 24 जून से क्षेत्रीय केंद्र कानपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे।
प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में पारदर्शिता पूर्ण ढंग से परीक्षा कराये जाने के लिए संकल्पबद्ध है। कुलपति ने अपना सारा ध्यान नकलविहीन पारदर्शितापूर्ण परीक्षा के संचालन पर फोकस किया है। उन्होंने स्वयं प्रयागराज के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश परीक्षा नियंत्रक को दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा की उपयोगिता पूरे देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है। परम्परागत शिक्षण संस्थानों की अपेक्षा मुक्त विवि में लोग भारी संख्या में नामांकित हो रहे हैं। दूरस्थ शिक्षा का लक्ष्य लोगों को घर तक शिक्षा उपलब्ध करवाना है।
इसी के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में नकल विहीन एवं पारदर्शितापूर्ण परीक्षा आयोजित करवाने के लिए पर्यवेक्षकों एवं उड़ाका दल का गठन किया गया है। प्रोफेसर सत्यकाम ने सभी परीक्षा केंद्रों के केन्द्राध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षा की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मुक्त विवि के प्रदेश में स्थित 12 क्षेत्रीय केन्द्रों प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद तथा आजमगढ़ के केंद्र समन्वयकों से भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर उसी दिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
कुलपति ने हमीरपुर के परीक्षा केंद्र की मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि इस प्रकरण के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने चिंता वक्त किया कि कतिपय समाचार पत्रों ने विश्वविद्यालय का पक्ष प्रकाशित किए बिना विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा दूरस्थ शिक्षा आज टेक्नोलॉजी पर आधारित है। तकनीकी आधारित शिक्षण व्यवस्था से विश्वविद्यालय छात्रों को नई-नई सुविधाएं प्रदान कर रहा है, ऑनलाइन स्मार्ट क्लास से यहां के छात्र काफी दक्ष होकर निकलेंगे। आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय देश के अग्रणी मुक्त विश्वविद्यालयों में शुमार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।