ओलावृष्टि को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री का सरकार पर हमला

ओलावृष्टि को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री का सरकार पर हमला
WhatsApp Channel Join Now
ओलावृष्टि को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री का सरकार पर हमला






-पूर्व मंत्री ने कहा, किसानों का कर्ज माफ करे सरकार

झांसी, 03 मार्च (हि. स.)। जिले के सैकड़ों गांवों में हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में कई गांवों के किसानों संग पूर्व केंद्रीय मंत्री धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की। सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जब व्यापारियों का 17 लाख करोड़ माफ हो सकता है तो किसानों का कर्ज भी सरकार माफ करे। 72 घंटे के अन्दर यदि किसानों को मुआब्जा नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

झांसी जिले के ग्रामीण अंचल में लगातार हो रही बारिश और ओला वृष्टि से किसान की फसल बर्बाद हो गई है। जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और किसानों के दर्द को सुना साथ ही सड़क पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है तो तत्काल राहत पैकेज किसानों को दिया जाए। इसके साथ ही किसानों का कर्ज 72 घंटे के अंदर माफ करे। उन्होंने कहा की जब देश के व्यापारियों के 17 लाख करोड़ सरकार माफ कर सकती है तो किसानो का भी कर्ज माफ किया जाए। इसके साथ ही 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सरकार किसानो को मुआब्जा दे। क्योंकि बुंदेलखंड का किसान पहले से ही काफी परेशान है। और अब दैवीय आपदा की मार झेलने को मजबूर बना है। ऐसे में किसानो को दो वक्त की रोटी की चिंता सता रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story