गलत पट्टा करने पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
गलत पट्टा करने पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल निलंबित


हरदोई, 17 अगस्त (हि.स.)। एसडीएम स्वाति शुक्ला की देखरेख में तहसील सदर के ग्राम पंचायत फरीदापुर में लगभग 71 अपात्रों को भूमि आवंटन पट्टे हुए थे। यह सभी पट्टे उन लोगों को किए गए, जाे पहले से ही भूमि रखे थे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया एवं नियम विरुद्ध किए गए भूमि आवंटन के प्रकरण में कार्यवाही शुरु करायी।

उपरोक्त प्रकरण में दोषी पाए गए राजस्व निरीक्षक राजकुमार व लेखपाल सोमेश शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा तत्कालीन एसडीएम स्वाति शुक्ला व तहसीलदार प्रतीक त्रिपाठी के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को संस्तुति के लिए पत्र भेजा गया है। वहीं प्रकरण में नायब तहसीलदार आभा चौधरी के निलंबन और विभागीय कार्यवाही के लिए राजस्व परिषद को पत्र भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story