मानकविहीन डम्प यार्ड के खिलाफ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने किया महापौर का घेराव

WhatsApp Channel Join Now
मानकविहीन डम्प यार्ड के खिलाफ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने किया महापौर का घेराव


झांसी, 03 सितंबर (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सैकड़ों बिजौली निवासियों ने महापौर के सामने हजारों लोगों की जान पर बन आयी परेशानी को बयां किया। प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से बिजौली की खंतियों में शहर का गीला और सूखा कूड़ा डाला जा रहा था। जबकि ये नियमों के विरूद्व था, लेकिन इस वर्ष चुनाव होने के बाद से बिजौली में रिहायशी इलाके के पास ही कूड़ा डम्पिंग यार्ड बना दिया गया। साढ़े तीन टन कचरा हर रोज यहां डम्प किया जा रहा है। मेडिकल कालेज का भी वेस्ट यहां फैंका जा रहा है। यहां कूड़ा ही नहीं शहर भर के मरे हुए जानवरों को भी ला कर इस कूड़ा डम्पिंग यार्ड में फेंका जा रहा है जिसके कारण यहां लोगों का जीवन दूभर हो गया है। कूड़ा डम्पिंग यार्ड का कुछ क्षेत्र तो दल-दल बन गया है।

प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि न तो मास्टर प्लान और न झांसी विकास प्राधिकरण ने इस क्षेत्र में कूड़ा डम्पिंग यार्ड बनाने के लिए इस जगह को चिन्हित किया है। सेण्ट्रल पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड से यहां कूड़ा डम्पिंग यार्ड बनाने की अनुमति नहीं ली गयी है और न ही सॅालिड वेस्ट मेनेजमेण्ट 2016 की गाइड लाइन के मानकों के अनुसार यहां कूड़ा डाला जा सकता है। क्योंकि सॉलिड वेस्ट मेनेजमेण्ट 2016 की गाइड लाइन के अनुसार जहां पांच किलोमीटर तक आबादी है वहां कूड़ा डमप नहीं किया जा सकता है। बिजौली क्षेत्र आबादी की ज़मीन है यहां के लोगों को बताया जा रहा था कि यहां पर मोटर व्हीकल चार्जिग पाइण्ट बनाया जा रहा है लेकिन वहां अब कूड़ा डमप किया जा रहा है। इस कदर वहां पर बदबू फैल रही है कि बिजौली में सॉस लेना दूभर हो गया है।

प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कल ही बिजौली में दो बच्चों का स्वर्गवास हो गया। प्रशासन जल्द नहीं चेता तो बिजौली क्षेत्र में बरसात के मौसम में महामारी फैलने की आशंका है। इस लिये कूड़ा डमप करना यहां तुरन्त बन्द कर सॉलिड वेस्ट मेनेजमेण्ट 2016 की गाइड लाइन के अनुसार आबादी से पांच किलोमीटर दूर किसी जगह कूड़ा डमप किया जाए। पूर्व शहर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी इम्तियाज़ हुसैन ने कहा कि प्रशासन को जनता की परेशानी को समझना चाहिए।

इस मौके पर पार्षद रिंकू वंशकार, अफज़ाल हुसैन मनीराम कुशवाहा, मज़हर अली, अनिल रिछारिया, अजीत राजपूत, महेन्द्र दुबे, अमित, भगवत, राजेश, रज्जन, विमला, रूचि, इन्दिरा, धर्मेन्द्र और सैकड़ों बिजौली ग्रामीवासी उपस्थित रहे।

महापौर का जनता से किया वादा

महापौर ने इस समस्या को गम्भीरता से समझा और कूड़ा डम्पिंग यार्ड बिजौली का निरीक्षण किया। स्थिति की गम्भीरता को समझा और जनता से वादा किया कि बिजौली क्षेत्र में कूड़ा डम्प किया जाना रोका जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story