पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रामभुआल के निर्वाचन को दी चुनौती

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रामभुआल के निर्वाचन को दी चुनौती


लखनऊ, 27 जुलाई(हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपने अधिवक्ताओं प्रशांत सिंह अटल, अमित जायसवाल, विजय विक्रम सिंह, डॉ पूजा सिंह के सहयोग से शनिवार काे सीनियर रजिस्ट्रार हाईकोर्ट के समक्ष चुनाव याचिका दाखिल किया। जिसमें मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के निर्वाचित लोकसभा उम्मीदवार रामभुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी।

चुनाव याचिका में रामभुआल निषाद पर कहा गया है कि निर्वाचित उम्मीदवार पर कुल बारह आपराधिक मामले लंबित हैं। जबकि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के दौरान फॉर्म-26 दाखिल करते समय उन्होंने केवल आठ आपराधिक मामलों की जानकारी दी। चुनाव याचिका में आरोप लगाया गया है कि आपराधिक इतिहास का खुलासा न करना या जानबूझकर छोड़ना रामभुआल के भ्रष्ट आचरण का प्रदर्शन करता है।

इसके लिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 100 के अंतर्गत रामभुआल पर दोष आता है। चुनाव याचिका में प्रार्थना की गई कि केवल इसी आधार पर लोकसभा सुल्तानपुर सीट को चुनाव शून्य घोषित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story