पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बेटे अब्दुल्ला आजम के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बेटे अब्दुल्ला आजम के शस्त्र लाइसेंस निरस्त


लखनऊ, 31 मई(हि.स.)। रामपुर जिले के गंज कोतवाती के पुलिस निरीक्षक की सिफारिश पर जिलाधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और आजम के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए है।

रामपुर जिले की पुलिस ने पूर्व मंत्री आजम खान, डॉ. तजीन फात्मा और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम तीनों के आर्म्स लाइसेंस को निरस्त करने की सिफारिश की थी। फिर भी एक ही परिवार के तीनों नेताओं का मामला कोर्ट में विचारधीन होने के कारण पहले तीनों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले गये। इसके बाद जिलाधिकारी ने सुनवाई करते हुए डॉ. तजीन फात्मा और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को सजायाफ्ता बताते हुए दोनों के पास बत्तीस बोर के रिवॉल्वर लाइसेंस को निरस्त करने का आदेश किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story