उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक दो मार्च को क्लस्टर प्रवास पर आएंगे मुरादाबाद

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक दो मार्च को क्लस्टर प्रवास पर आएंगे मुरादाबाद
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक दो मार्च को क्लस्टर प्रवास पर आएंगे मुरादाबाद












- भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद लोकसभा संयोजक डॉ विशेष गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 29 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद लोकसभा संयोजक डॉ विशेष गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का दो मार्च से चार मार्च तक मुरादाबाद क्लस्टर में प्रवास पर आएंगे। वह पहले दिन दो मार्च को मुरादाबाद लोकसभा की समीक्षा व अन्य कार्यक्रमों भाग लेंगे।

डॉ. विशेष गुप्ता ने बताया कि दो मार्च को बुद्धि विहार स्थित जिला कार्यालय पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच तक पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मुरादाबाद लोकसभा के जिला व महानगर अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा संयोजक, सहसंयोजक, जिला, मंडल, मोर्चा और लोकसभा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे से वह एमआईटी कॉलेज में युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, दोपहर तीन बजे कांठ विधानसभा के अगवानपुर में ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करेंगे।

भाजपा मुरादाबाद लोकसभा मीडिया प्रभारी निमित्त ने बताया कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक दो मार्च को ही शाम चार बजे पार्टी कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद पार्टी द्वारा संचालित हो रहे लाभार्थी संपर्क अभियान, नवादाता अभियान, सेल्फ हेल्प ग्रुप अभियान, गांव चलो अभियान की समीक्षा करेंगे, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे और विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क कर शिष्टाचार भेंट करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story