रामकाज के लिए सभी को सामूहिक रूप से करने होंगे काम
संघ व विहिप की बैठक में राममंदिर को लेकर अक्षत चावल देकर आमंत्रित करने पर दिया जोर
हमीरपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संयुक्त बैठक गुरुवार को सरस्वती इंटर कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धनंजय एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष रामदत्त पांडे ने संयुक्त रूप से सभी का आवाहन करते हुए कहा कि रामकाज कीने बिनु मोहि कहां विश्राम की भावना को आत्मसात करते हुए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से 22 जनवरी 2024 को हम सबके प्राण दाता भगवान रामलला के विराजमान होने के साक्षी बनने हेतु पीले अक्षत चावल देकर घर-घर सभी को आमंत्रित करना है।
संघ के चित्रकूट धाम विभाग प्रचार प्रमुख राजेश शुक्ला एवं विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ संरक्षक सरस्वती शरण द्विवेदी (यतीश ) ने रामकाज लगी तब अवतारा, सुनतहि भयऊ पर्वताकारा, इस चौपाई को चरितार्थ करते हुए कहा कि रामकाज के लिए सभी को एक साथ जुड़कर कार्य करना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष उमेश दीक्षित ने कहा कि धन वैभव से पूर्ण हो परंतु हमें हृदय में भगवान राम की भक्ति से ओत-प्रोत होना चाहिए ।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ डॉ अवधेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष राम गुप्ता एवं संगठन के सभी राम भक्तों को रामकाज में जुड़ने एवं सभी हिन्दूओं को 22. जनवरी के इस इतिहासिक महोत्सव में सामिल होने का आवाहन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।