फेक जर्नल्स को पहचानने की तकनीक से सभी हो जागरूक : डॉ श्वेता पाण्डेय

WhatsApp Channel Join Now
फेक जर्नल्स को पहचानने की तकनीक से सभी हो जागरूक : डॉ श्वेता पाण्डेय


कानपुर, 10मार्च (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा रिसर्च स्कॉलर्स, फैकल्टी मेंबर्स के लिए अंडरस्टैंडिंग द स्कॉलर कम्युनिकेशन इन रिसर्च फ्रॉम स्कॉलर पॉइंट ऑफ़ व्यू विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में पुस्तकालय विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर व एसोसिएट डीन रिसर्च एवं डेवलपमेंट डॉ श्वेता पाण्डेय ने शिरकत की।

उन्होंने उच्च क्वॉलिटी पब्लिकेशन और रिसर्च से संबंधित एआई व तकनीकी टूल्स पर चर्चा की। उन्होंने रिसर्च एथिक्स पर बात करते हुए प्लेगरिज़्म के बारे में समझाया एवं फेक जर्नल्स को पहचानने की तकनीकी जानकारी साझा की।

इस अवसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा, डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ योगेन्द्र पांडेय, डॉ रश्मि गौतम, सागर कनौजिया, प्रेम किशोर शुक्ला, सहित रिसर्च स्कॉलर्स व कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story