प्रोफेसरों एवं विद्यार्थियों को तिरंगा शपथ दिलाई

WhatsApp Channel Join Now
प्रोफेसरों एवं विद्यार्थियों को तिरंगा शपथ दिलाई


प्रोफेसरों एवं विद्यार्थियों को तिरंगा शपथ दिलाई


जौनपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रोफेसरों एवं विद्यार्थियों को तिरंगा शपथ दिलाई। कुलपति ने विद्यार्थियों से हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि वह तिरंगा फहराएंगे, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करेंगे। भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करेंगे।

प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाये। विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ही सभी काे अपने घरों में गर्व से झंडा फहराकर अपने देश के प्रति अपना प्यार दिखाना चाहिए। हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई है। 13 अगस्त को विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा दौड़, 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा और 15 अगस्त को ध्वजारोहण एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव गण अमृतलाल, बबीता सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. पी.के. कौशिक, डॉ राजेश सिंह समेत तमाम प्रोफेसरगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story