150 भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों ने किया बैठक

WhatsApp Channel Join Now
150 भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों ने किया बैठक


150 भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों ने किया बैठक


जालौन, 5 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला सैनिक बन्धु कमेटी की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में 150 भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों ने सहभागिता की।

प्रत्येक भूतपूर्व सैनिक से जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभगिता सुनिश्चित कर प्रशासन का सहयोग करते हुये प्रचार-प्रसार के साथ प्रत्येक फौजी अपने घर तिरंगा फहरायेंगे। समस्त भूतपूर्व सैनिकों को कोई भी समस्या होने पर सीधे मिल सकते हैं एवं मोबाइल नम्बर पर सीधे बात कर सकते हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story