श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या से बसों का संचालन शुरू : एआरएम

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या से बसों का संचालन शुरू : एआरएम
WhatsApp Channel Join Now
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या से बसों का संचालन शुरू : एआरएम


लखनऊ, 24 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रथम (एआरएम वन) आदित्य प्रकाश ने कहा कि वर्तमान समय में अयोध्या में राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है। अयोध्या जिला प्रशासन की ओर से बसों को जिले की सीमा में आने से रोका गया था, फिलहाल देर रात से बसों को अयोध्या बस स्टेशन तक आने दिया जा रहा है।

एआरएम (वन) ने कहा कि अयोध्या बस स्टेशन तक आने वाले विभिन्न डिपो की बसों का संचालन पहले जैसा हो गया है, लेकिन भीड़ बनते हुए देखकर जिला प्रशासन फिर से बसों का संचालन रोक सकता है। वहीं अयोध्या बस स्टेशन से दूसरे स्थान से आई बसों को संचालित कर वापस किया जा रहा है। डिपो के सभी कर्मचारी दिन-रात काम करते हुए श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं। साथ ही किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आने वाली डिपो की बसों को अकबरपुर, बाराबंकी, गोंडा बॉर्डर पर रोका गया। उसके बावजूद भी बस से उतरे हुए लाखों यात्री व श्रद्धालु पैदल चलकर अयोध्या के श्री राम मंदिर तक पहुंच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story