काशी का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता स्वयं को मोदी मानकर चुनाव लड़ रहा:जगदीश पटेल
- प्रत्येक बूथ पर 370 प्लस प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य:डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु'
- वाराणसी लोकसभा में कैंट विधानसभा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
वाराणसी, 22 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा का कैंट विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय रविंद्रपुरी रामचंद्र शुक्ल चौराहा लेन नंबर 10 स्थित राम निवास में खोला गया है। सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यालय में कैंट भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जगदीश पटेल, प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जगदीश पटेल ने कहा कि काशी से सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि काशी का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता स्वयं को मोदी मानकर जी-जान से चुनाव लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने 2014 और 2019 में मोदी को भारी बहुमत से जिताने के लिए अथक परिश्रम किया और इस बार पुराने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। इसलिए 2024 के चुनाव में मोदी की अपने संसदीय क्षेत्र काशी से सर्वाधिक वोटों से जीत सुनिश्चित है।
राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि काशी धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी होने के बावजूद विकास के लिए तरसती थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने के पश्चात काशी संवरी है। सभी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि आप प्रत्येक बूथ पर 370 प्लस का लक्ष्य लेकर कार्य करें और मोदी को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जाएं।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि 2014 के पहले काशी विकास के लिए तरसती थी। लेकिन आज काशी की बदलती सूरत दुनिया को आकर्षित कर रही है।
पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की सभा में मातृशक्ति समेत भारी संख्या में सभी कार्यकर्ता पहुंचे और सभा को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरी तैयारी कर लें। कार्यक्रम का संचालन अमित राय, धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र अध्यक्ष महिला मोर्चा नम्रता चौरसिया ने किया।
इस अवसर पर अशोक पटेल, राहुल सिंह, अशोक यादव, जगदीश त्रिपाठी, मृदुला जायसवाल, सुभाष कुशवाहा, निर्मला पटेल, नम्रता चौरसिया, गोकुल शर्मा, राम गोपाल वर्मा, किशन कनोजिया, शैलेन्द्र मिश्रा सोनू अनुपम गुप्ता आदि कार्यकर्ता कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।