प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर गतिमान : भाजपा
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुए सामाजिक धार्मिक एवं सेवा पारायण कार्यक्रम
प्रयागराज, 17 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रयागराज महानगर द्वारा विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बालसन चौराहा पर राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य कौशलेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कार्यकर्ताओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में विकास के पथ पर गतिमान है और पूरे विश्व में भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आज जाना जाता है।
वहीं ज्ञान गुण सागर वाहिनी की ओर से मनमोहन पार्क स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर लड्डू वितरण किया गया। वाहिनी के प्रमुख कुश श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जनादेश हासिल करने के बाद पीएम मोदी के प्रति देश ने अपना विश्वास पुनः प्रदर्शित किया है। वहीं वेणी माधव मंडल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा दिवस पर महापुरुष पण्डित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, लौह पुरुष सरदार पटेल एवं निषादराज गुहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं देवालय में स्वच्छता अभियान करके नरेंद्र मोदी के चित्र पर तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर जन्मदिन मनाया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी रहीं। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कौशलेंद्र सिंह ने किया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि महानगर के सभी 15 मंडलों में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया। प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में गांधी जयंती दाे अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केसरवानी, वरुण केसरवानी, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, कुश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रोहित पांडेय, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, राजेश गोंड, विजय श्रीवास्तव, मंजेश श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा, अनुज कुशवाहा, शुभम सिंह, श्याम प्रकाश पांडेय, अंजनी सिंह, संजय सिंह, आनंद दुबे, शिवा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।