पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए मूल्यांकन कार्य: आशीष पटेल

पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए मूल्यांकन कार्य: आशीष पटेल
WhatsApp Channel Join Now
पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए मूल्यांकन कार्य: आशीष पटेल


- दिक्कत होने पर एमएलसी मद से अलंकार योजना के तहत स्कूलाें का कराएंगे सुन्दरीकरण

- कैबिनेट मंत्री ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने पर प्रधानाचार्याें व केद्राध्यक्षों का किया धन्यवाद

मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा प्रदेश एवं जनपद में सकुलश, शंतिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न कराने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल ने मंगलवार को राजस्थान इण्टर कालेज में आयोजित एक समारोह में सभी प्रधानाचार्याें व केंद्राध्यक्षों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

उन्होने कहा कि सभी प्रधानाचार्य व केंद्राध्यक्ष सहित परीक्षा सम्पन्न कराने में लगे सभी अध्यापक एवं कर्मचारियों की सूझबूझ व मेहनत के चलते प्रदेश सहित जनपद में पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न हुई। उन्होने बोर्ड परीक्षाओं के पश्चात कापियों के मूल्यांकन को भी पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का निर्देश देते हुए कहा कि मूल्यांकन कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो ताकि मेहनतशील छात्र-छात्राओं को अपने पठन-पाठन व मेहनत का परिणाम मिल सकें। कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में होने वाली समस्त परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध हैं। किसी भी परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को चिहिन्त कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

स्कूलों के सुन्दरीकरण को प्रदेश में चलाये जा रहे अलंकार योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत 25 प्रतिशत की धनराशि सम्बन्धित विद्यालय तथा 75 की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही हैं। प्रायः कतिपय स्कूलाें में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण उक्त योजना का लाभ पाने में दिक्कतें होती हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता होगी वहां 25 प्रतिशत की धनराशि भी छात्रों व स्कूलों के हित को देखते हुए अपने एमएलसी मद से देकर अलंकार योजना के तहत स्कूलाें का सुन्दरीकरण कराया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा शिक्षापरक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज राजकुमार दीक्षित के अलावा अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व केन्द्राध्यक्ष मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story