यूजी पीजी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंंन आठ जनवरी से शुरू

WhatsApp Channel Join Now
यूजी पीजी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंंन आठ जनवरी से शुरू


जौनपुर,05 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक परास्नातक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 जनवरी से शुरू होगा, जबकि परीक्षाएं 6 जनवरी से होंगी । मूल्यांकन कार्य कराए जाने के लिए सात समितियां का गठन किया गया है।

स्नातक स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 6 जनवरी से दो पालियो में शुरू हो रही हैं। जिसके उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का 8 जनवरी से बाला साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र पर होगा। पहले दिन वाणिज्य संकाय के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा। केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र का प्रभारी/समन्वयक टीडी पीजी कॉलेज समाजशास्त्र विभाग के प्रो. हरिओम त्रिपाठी को बनाया गया है। जबकि इनके साथ विश्वविद्यालय परिसर की विधि विभाग के डॉ. अनुराग मिश्रा व मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की डॉ ममता मिश्रा को उप समन्वयक बनाया गया है, मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों को सूचना भेज दी गई है । उन्हें सभी अहर्ता प्रमाण पत्रों के साथ मूल्यांकन का कार्य में हिस्सा लेना होगा। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मूल्यांकन कार्य 8 जनवरी से शुरू होगा । इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दे दी गई है और सात समितियों का गठन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story