यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनेगा ईवी चार्जर और सोलर पावर बैंक, 20 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटन का पत्र जारी
नोएडा, 26 दिसंबर (हि.स.)। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और लाइट कॉमर्शियल ई-व्हीकल्स के लिए ऑनबोर्ड ईवी चार्जर और सोलर पावर बैंक बनेंगे। इसके लिए नीनजस इलेक्ट्रिक कंपनी ने 20,000 वर्गमीटर जमीन प्राधिकरण से मांगी है। शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-8 डी में मेगा फैसिलिटी प्लॉट देने का लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) कंपनी के नाम जारी कर दिया है। कंपनी यहां पर 169 करोड़ रुपये निवेश करेगी। मेक इन इंडिया पहल और देश के इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा प्रोत्साहन देने के मकसद से प्राधिकरण ने एलओआई जारी किया है।
ईवी सेक्टर की कंपनी नीनजस इलेक्ट्रिक यमुना सिटी में अपनी इकाई लगाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मेक इन इंडिया पहल और देश के इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के मकसद से प्राधिकरण ने सेक्टर 8-डी में कंपनी को 20 हजार वर्गमीटर का मेगा फैसिलिटी भूखंड देने का फैसला लिया है। यह साइट उन्नत ईवी तकनीक और नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में कंपनी के विस्तार का केंद्र बनेगी। कंपनी यहां पर ऑनबोर्ड ईवी चार्जर्स व सोलर पावर बैंक का उत्पादन करेगी। उत्पादन शुरू होने के बाद घरेलू बाजार में उच्च-क्षमता के पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की कमी को दूर किया जा सकेगा।
शुक्रवार शाम को यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने नीनजस इलेक्ट्रिक कंपनी के प्रबंध निदेशक विनीत गुप्ता को आधिकारिक लेटर ऑफ इंटेंट सौंप दिया है। उन्होने बताया कि कंपनी में भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप विश्वस्तरीय ऑनबोर्ड चार्जर्स बनाने के साथ ऐसे सोलर पावर बैंक तैयार होंगे जो आम आदमी के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता को पूरा करेंगे। सेक्टर 8 -डी नोएडा एयरपोर्ट के पास है और यहां के ईवी क्लस्टर की बेहतर कनेक्टिविटी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

