किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ किन्नरों का प्रदर्शन

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ किन्नरों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ किन्नरों का प्रदर्शन


-प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं हिमांगी शखी

वाराणसी, 18 अप्रैल (हि.स.)। किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ वाराणसी में किन्नरों ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर जुटे किन्नरों ने हिमांगी सखी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली हिमांगी सखी को निशाने पर लेकर किन्नरों ने कहा कि वाराणसी को बचाने के लिए हिमांगी सखी को यहां से भगाएंगे। हिमांगी सखी ढ़ोंगी है।

इस दौरान किन्नरों ने हाथ से लिखा पोस्टर भी जमकर लहराया। किन्नरों ने कहा कि हिमांगी बहरूपिया है। इन्हें काशी से वापस जाना ही होगा। प्रदर्शन् के बाद किन्नरों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर को सौंपा। उल्लेखनीय है कि वाराणसी लोकसभा के चुनाव में अपने को शिखंडी बताने वाली महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रत्याशियों की लिस्ट से हटा दिया है। इसकी घोषणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने वीडियो जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि महासभा के बैनर तले वाराणसी लोकसभा सीट पर उतारे गए प्रत्याशी को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story