(रिपीट) यूराेपीय संसद से ईयूडीआर एक वर्ष बढ़ने का ईपीसीएच ने किया स्वागत
ईयूडीआर बढ़ाना एक ठोस कदम: ईपीसीएच अध्यक्ष
मुरादाबाद, 5 दिसंबर(हि.स.)। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने यूरोपीय संसद के ईयू डिफॉरस्टेशन रेगुलेशन (ईयूडीआर) को एक वर्ष आगे बढ़ाने और लक्षित सरलीकरण उपायों का मुरादाबाद जिले के लकड़ी आधारित हस्तशिल्प निर्यातकों ने स्वागत किया है। इस कदम से मुरादाबाद जिले के लकड़ी आधारित हस्तशिल्प निर्यातकों को राहत मिलेगी।
ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ नीरज विनोद खन्ना ने शुक्रवार को बताया कि आईटी तत्परता और सरलीकरण से जुड़ा ईयूडीआर बढ़ाना एक ठोस कदम है। हमारी प्राथमिकता इस समय को तैयारी में बदलने की है। इससे लकड़ी आधारित हस्तशिल्प निर्यातक आत्मविश्वास के साथ काम कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार

