सैफई में समाजवादी साईकिल एवं पद यात्रा का समापन

सैफई में समाजवादी साईकिल एवं पद यात्रा का समापन
WhatsApp Channel Join Now
सैफई में समाजवादी साईकिल एवं पद यात्रा का समापन


सैफई में समाजवादी साईकिल एवं पद यात्रा का समापन


इटावा, 21 नवंबर (हि.स.)। समाजवादी पीडीए साइकिल एवं पद यात्रा 40 ज़िले, 208 दिन, 8500 किमी.,202 विधानसभा और 42 लोकसभा का सफर करके मंगलवार को सैफई पहुंची। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में यात्रा का समापन हुआ।

यात्रा समापन के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले सभी अपने साथियों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। जब यात्रा शुरू हुई थी तो ये लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ यात्रा थी। मुझे खुशी इस बात की है कि समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता आपके कार्यक्रम में शामिल हुए।

अखिलेश ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये 24 का चुनाव महत्वपूर्ण है। फाइटर एयरक्राफ्ट ऊपर निकल रहे हैं साइकिल वालों को सलामी देते हुए जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच को लेकर तंज कसा। मंच से बोले कि ये मैच गुजरात में हुआ इसकी जगह लखनऊ में हुआ होता तो टीम को आशीर्वाद बहुतों का मिलता, इकाना नाम है तो भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी को कल हम लोग याद करेंगे उनका जन्मदिन मनाएंगे, उससे पहले आपकी यात्रा सैफई में खत्म हुई। आज भी नेताजी को अगर याद करते हैं तो सैफई को भी याद करते हैं अगर पहचान किसी ने दी है सैफई और समाजवाद को तो नेताजी ने और जीवन भर समाजवाद के लिए संघर्ष करते रहें हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story