ससुर की अंत्येष्टि में जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत

ससुर की अंत्येष्टि में जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
WhatsApp Channel Join Now
ससुर की अंत्येष्टि में जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत


इटावा,16 फरवरी(हि.स.)। थाना बसरेहर क्षेत्र के अंर्तगत ससुर की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे बाइक सवार अधेड़ की अज्ञात वाहन की चपेट में आने शुक्रवार को मौत गई। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को हादसे की सूचना दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत बंसगवा नहर पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शिवपाल सिंह यादव (55) पुत्र हृदयराम यादव निवासी नगला मठिया थाना सैफई जनपद इटावा के रूप में शिनाख्त हुई है।

जानकारी के अनुसार वह बाइक पर सवार होकर भरथना क्षेत्र के गांव लखनपुर अपनी ससुराल में अपने ससुर साधौ सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story