मोटरसाइकिल सवार युवक काे डंपर ने राैंदा, मौत

WhatsApp Channel Join Now
मोटरसाइकिल सवार युवक काे डंपर ने राैंदा, मौत


फिरोजाबाद, 16 सितम्बर (हि.स.)। थाना रजावली क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को मोटरसाइकिल सवार अवागढ़ के युवक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जनपद एटा के थाना अवागढ़ के गांव धारू निवासी विकास (20) ड्यूटी करने के लिए मोटरसाइकिल द्वारा रजावली क्षेत्र में आता था। सोमवार को भी वह काम पर जा रहा था। तभी रजावली क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर के पास उसने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया। इसी दौरान टूंडला की ओर से आर डंपर ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने के बाद चालक मौके से भाग गया। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर थाना रजावली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि डंपर को थाने भेज दिया। डंपर का चालक भाग गया। मृतक के बड़े भाई आकाश ने बताया कि उसका छोटा भाई विकास मेहनत मजदूरी करता था। नित्य की भांति सोमवार को मजदूरी करने को मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया है। मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story