निर्धनों और असहाय लोगों का सहारा बनेगा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम : जिला जज

निर्धनों और असहाय लोगों का सहारा बनेगा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम : जिला जज
WhatsApp Channel Join Now
निर्धनों और असहाय लोगों का सहारा बनेगा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम : जिला जज


-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना

जौनपुर, 13 मई (हि. स.)। सचिव पूर्णकालिक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, के निर्देशन में निर्धनों और असहाय लोगों का सहारा बनेगा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना किया गया है।

इस मौके पर जनपद न्यायाधीश श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल ने कहा कि यह संस्था निश्चित रूप से गरीबों और बेसहारा पीड़ित लोगों और महिलाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस संस्था से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से मुझे पूरा विश्वास है कि अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।

इस संस्था में नवनियुक्त पदाधिकारी एवं चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल अनिल कुमार सिंह, डॉ0 दिलीप कुमार सिंह एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी एवं अनुराग चौधरी ने अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करने की शपथ ली।

इस मौके पर अपर जिला जज प्रथम अनिल कुमार यादव एवं अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर प्रशांत कुमार सिंह, एवं अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत लाल चंद्र गुप्ता, केंद्रीय नाजीर सतीश तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 दिलीप कुमार सिंह ने एवं अध्यक्षता अपर जिला जज प्रथम अनिल कुमार यादव ने किया। मुख्य लीगल डिफेंस काउंसिल अनिल कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story