एसपी ट्रैफिक उतरें सड़कों पर ख़ुद संभाला मोर्चा

एसपी ट्रैफिक उतरें सड़कों पर ख़ुद संभाला मोर्चा
WhatsApp Channel Join Now
एसपी ट्रैफिक उतरें सड़कों पर ख़ुद संभाला मोर्चा


बरेली, 5 दिसम्बर (हि.स.) । एसपी ट्रैफिक ने यातायात कों सुदृढ़ बनाने के लिये मैदान में उतरना पड़ा। दस रुटों पर ई-रिक्शा के बैन के बाद भी उन रुटों पर ई रिक्शा का संचालन किया जा रहा था। जिसके बाद आज सुबह पुलिस अधीक्षक यातायात नें ख़ुद मोर्चा संभाला।

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह नें किला से साहू गोपीनाथ का निरीक्षण किया । इस बीच किला सड़क पर मौजूद एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह नें एक ई-रिक्शा के बिना प्रपत्र के होने का उसको सीज कर दिया।

बता दें शहर की सड़कों पर निर्धारित रूट पर ही ई रिक्शा का संचालन किया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात नें आमजन को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से बैठक भी की थी। जिसमें 10 रूटों पर ई-रिक्शा कों प्रतिबंधित किया था। जिसमें किला क्रॉसिंग से साहूकारा,कुतुबखाना चौराहे से आलमगिरीगंज,शिवाजी चौराहे से साहू गोपीनाथ स्कूल,चौकी चौराहे से कलक्ट्रेट गेट, चौकी चौराहा तक रूट का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए थे। ऐसे में किला क्षेत्र में लगातार उल्लंघन के बाद ई-रिक्शा के संचालन की सूचना मिलने पर ई रिक्शा को सीज कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह के मुताबिक ई-रिक्शा को लेकर रूट निर्धारित कर दिए गए हैं सुबह किला क्षेत्र में एक ई रिक्शा बिना कागजों के सड़कों पर दौड़ाया जा रहा था ई-रिक्शा कों सीज किया गया है।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story