विंध्य धरा पर नहीं टिके अंगद के पांव, शासन ने भेजा प्रतीक्षा सूची में

विंध्य धरा पर नहीं टिके अंगद के पांव, शासन ने भेजा प्रतीक्षा सूची में
WhatsApp Channel Join Now
विंध्य धरा पर नहीं टिके अंगद के पांव, शासन ने भेजा प्रतीक्षा सूची में


विंध्य धरा पर नहीं टिके अंगद के पांव, शासन ने भेजा प्रतीक्षा सूची में


मीरजापुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। शासन की मंशा के विपरीत व जनविरोधी कार्य करना नगर पालिका परिषद मीरजापुर के ईओ अंगद गुप्ता को भारी पड़ गया। लगातार मिल रही शिकायतों को शासन ने गंभीरता से लेते हुए भ्रष्ट ईओ को सिर्फ मीरजापुर से हटाया ही नहीं, बल्कि उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रतीक्षारत कर दिया।

शासन स्तर पर मीरजापुर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले मीरजापुर जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को प्रतीक्षारत किया गया था। वैसे भी नगर पालिका परिषद मीरजापुर स्वच्छता रैंकिंग ही नहीं, शासन स्तर पर भी खराब प्रदर्शन की श्रेणी में है।

दरअसल, कार्य में लापरवाही को लेकर नगर पालिका परिषद मीरजापुर के ईओ अंगद गुप्ता के विरूद्ध लम्बे समय से सभागद शिकायत कर रहे थे। बोर्ड की बैठक में भी नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने सभासदों को ईओ को हटाने का आश्वासन दिया था। ईओ को हटाने के लिए डीएम ने शासन को पत्र लिखा था। पत्र का संज्ञान लेकर शासन ने ईओ अंगद गुप्ता को मीरजापुर से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया।

मंत्री का करीबी बता धौंस जमाते थे ईओ, आदत में शुमार था गाली-गलौज

राज्यसभा सदस्य रामसकल ने भी ईओ अंगद गुप्ता के विरूद्ध नगर विकास विभाग लखनऊ के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। शिकायती पत्र में लिखा था कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात अंगद गुप्ता का कार्य एवं व्यवहार शासन की मंशा के विपरीत है। अपने चहेते ठेकेदारों को किसी भी स्तर से लाभ पहुंचाना, गुणवत्ता की अनदेखी करना, पालिका कर्मियों के साथ गाली-गलौज करना व अपने को मंत्री का करीबी बताकर धौंस जमाना, मंत्री को बदनाम करना इनकी आदत में है। इनके कार्य एवं व्यवहार से नागरिकों में आक्रोश है। राज्यसभा सदस्य ने नगर पालिका परिषद मीरजापुर के ईओ का तत्काल स्थानांतरण कर इनके द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करा कठोर कार्रवाई का आग्रह किया था।

आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई: विशेष सचिव

उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गत 24 नवम्बर को नगर निकाय निदेशालय लखनऊ के निदेशक, जिलाधिकारी मीरजापुर व नगर पालिका परिषद मीरजापुर के ईओ अंगद गुप्ता को आदेश पत्र भेजा है कि ईओ अंगद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से प्रतीक्षारत किया जाता है। साथ ही नगर निकाय निदेशालय को अविलंब आख्या उपलब्ध कराने को कहा है। यह भी कहा है कि आदेश की अवहेलना अनुशासनहीनता मानी जाएगी और संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story