पौधरोपण से आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण : हिमांशु बडोनी
-प्रयागराज मण्डल में मनाया गया पर्यावरण दिवस
प्रयागराज, 05 जून (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलवे परिसरों में निरंतर पौधरोपण कर कार्बन उत्सर्जन को लगातार कम किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी के प्रयास से ही आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सकेगा।
उक्त विचार मण्डल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी ने प्रयागराज मण्डल कार्यालय और प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर पर्यावरण दिवस के दिन पौधरोपण करते हए व्यक्त किया। मण्डल रेल प्रबन्धक के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों और भारत स्काउट-गाइड के सदस्यों ने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय से प्रयागराज जंक्शन तक पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई और प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म 1 पर भारत स्काउट-गाइड के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। तत्पश्चात् मण्डल रेल प्रबन्धक के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण को संरक्षित करने की शपथ ली।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज टूंडला, अलीगढ़, फ़तेहपुर, मिर्ज़ापुर स्टेशनों पर पौधरोपण के साथ कर्मचारियों और बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य संजय सिंह, वरिष्ठ मण्डल पर्यावरण एवं हाउस कीपिंग प्रबन्धक आलोक केसरवानी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय सीताराम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी और भारत स्काउट-गाइड के सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।