विश्वविद्यालय में पहले दिन अनारक्षित संवर्ग के हुए 197 प्रवेश
गोरखपुर, 12 अगस्त (हि.स.)l गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में बी.ए. प्रथम वर्ष 2024-25 के प्रथम दिवस पर अनारक्षित संवर्ग से कुल 197 प्रवेश हुआ। बी.ए. ऑफलाइन में प्रवेश अत्यंत सुगमता से संपन्न हुआ। इस दौरान कुलसचिव प्रो. शान्तनु रस्तोगी एवं डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे ने प्रवेश स्थल पर पहुंच कर प्रवेशार्थियों से बातचीत की।
प्रवेश सेल के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने प्रवेश स्थल दीक्षा भवन में निरीक्षण किया और प्रवेशार्थियों से बातचीत कर मनाेबल बढाया। डीएसडब्ल्यू ऑफिस ने प्रवेशार्थियों के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया, जहां से ज़रूरी सूचनाएं उन्हें दी गयी । प्रवेश स्थल पर केवल प्रवेशार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था, जहाँ अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में नियंता प्रो. सतीश चंद्र पाण्डेय पूरे समय मौजूद रहे। अभिभावकों के बैठने के लिए कन्वेंशन हॉल में व्यवस्था की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।