प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित


मीरजापुर, 24 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 26 मई को बरकछा में होने वाले जनसभा कार्यक्रम को लेकर 24 मई की सुबह से 26 मई रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश मीरजापुर शहर में पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। परमीशन प्राप्त भारी वाहन को भी आवागमन की अनुमति नहीं होगी।

यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा बरकछा कलां के दृष्टिगत राजगढ़ चौराहा से यादव चौराहा बरकछा के बीच आवागमन की अनुमति नहीं होगी। भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा।

वाराणसी से चलकर वाया औराई, गोपीगंज, चील्ह ,शास्त्री ब्रिज, नटवा, बथुआ तिराहा होते हुए सोनभद्र, हनुमना, रीवा की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहनों को वाया औराई राजातालाब, टेंगरामोड़, नारायणपुर तिराहा, चुनार होते हुए रीवा-सोनभद्र की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

औराई, गोपीगंज से वाया चील्ह तिराहा शास्त्री ब्रिज,नटवा तिराहा, विन्ध्याचल होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को वाया गोपीगंज, हण्डिया, झूंसी होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

सोनभद्र की तरफ से वाया राजगढ़, मड़िहान, बरकछा, बथुआ तिराहा, नटवा तिराहा, होते हुए भदोही, वाराणसी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को राजगढ़ चौराहा थाना राजगढ़ से वाया सक्तेशगढ़, दुर्गाजी मोड चुनार, नारायणपुर तिराहा होते हुए टेंगरामोड़ वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

सोनभद्र की तरफ से वाया राजगढ़, मडिहान, बरकछा, बथुआ तिराहा,नटवा तिराहा होकर प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों को राजगढ़ चौराहा थाना राजगढ़ से वाया सक्तेशगढ दुर्गाजी मोड़ चुनार होते हुए डायवर्ट किया जाएगा, जहां से ये भारी वाहन वाया करनपुर, दुर्जनीपुर मोड़, चौकी बेलन बरौंधा थाना लालगंज से वाया भारतगंज, माण्डा रोड होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

हनुमना-रीवां की तरफ से वाया लालगंज समोगरा बाईपास बथुआ तिराहा, नटवा तिराहा, शास्त्री ब्रिज चील्ह होते हुए भदोही व वाराणसी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वाया चुनार, नारायनपुर, टेंगरामोड़ होते हुए वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

हनुमना-रीवां की तरफ से वाया लालंगज समोगरा बाईपास बथुआ तिराहा, नटवा तिराहा विन्ध्याचल होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को दुर्जनीपुर मोड़ चौकी बेलन बरौंधा थाना लालंगज से वाया भारतंगज, माण्डा रोड होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

प्रयागराज से चलकर वाया माण्डा रोड, जिगना, विन्ध्याचल, नटवा तिराहा होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को गैपुरा चौराहा थाना विन्ध्याचल से विजयपुर होते हुए लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

यादव चौराहा बरकछा से शहर के अन्दर की तरफ व समोगरा बाईपास से शहर के अन्दर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को आवश्यकतानुसार हाईवे (NH-35) से लालगंज व चुनार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

वहीं, यादव चौराहा बरकछा से मड़िहान की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को भी आवश्यकतानुसार हाईवे (NH-35) से लालगंज व चुनार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

26 मई को प्रातः पांच बजे से लेकर जनसभा समाप्ति तक वाराणसी की तरफ से जनसभा स्थल की तरफ आ रहे सभी प्रकार के भारी वाहन जिसमें पेट्रोलियम, गैस आदि के वाहन भी शामिल हैं, को दुर्गाजी मोड़ चुनार के आसपास समुचित जगह देखकर पार्क कराया जाएगा तथा जनसभा समाप्ति के बाद इन सभी वाहनों को NH-35 होते हुए दुर्गाजी मोड चुनार से वाया बरकछा लालगंज की तरफ आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story