अमावस्या मेले के चलते चित्रकूट में सात मई से दो दिन भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबन्धित
- रेलवे भक्तों के लिए चलाएगा मेला स्पेशल गाड़ियां
चित्रकूट,06 मई (हि.स.)। आगामी वैशाख मास अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में सात मई को प्रातः 5:30 बजे से आठ मई की रात्रि 9:30 बजे तक भारी एवं मध्यम माल वाहनों (आपात कालीन एवं आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर) का कर्वी नगर में प्रवेश एवं परिवहन, आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
यह प्रतिबंध चित्रकूट जिला व पुलिस प्रशासन ने अमावस्या पर दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और परिक्रमा क्षेत्र में उमड़ने वाली लाखों लोगों को देखते हुए लिया है। यह जानकारी देते हुए जनपद के एएसपी ने बताया कि अमावस्या के चलते लोढवारा मोड़, राजापुर मार्ग प्रातः 5:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक, रेहुटिया (रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व) प्रयागराज रोड, खोह (पुलिस लाईन तिराहा) मानिकपुर रोड प्रातः 5:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक, शेषनपुरवा मोड सोनेपुर, सतना रोड प्रातः 5:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक, बेड़ी पुलिया (मत्यगजेन्द्रनाथ धर्मकांटा) बांदा रोड प्रातः 5:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक, निर्मोही अखाड़ा यूपी-एमपी बार्डर से बेड़ी पुलिया तिराहा तक प्रातः 5:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही प्रातः 5:30 बजे नो इन्ट्री बैरियरों से प्रवेश किये हुए भारी माल वाहन प्रातः 6 बजे तक प्रत्येक दशा में नो इन्ट्री क्षेत्र से बाहर निकल जायेगें। निर्मोही अखाड़ा यूपी-एमपी बार्डर से बेड़ी पुलिया तिराहा तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नया नो इण्ट्री मार्ग घोषित किया गया है। नगर में वैवाहिक, धार्मिक, त्योहार, जुलूस, झांकी, शोभा यात्रा, राजनैतिक कार्यक्रमों आदि के दृष्टिगत नो इन्ट्री के समय में परिवर्तन किये जाने पर परिवर्तन की सूचना नो इन्ट्री बैरियर पर ही दी जायेगी।
चलेंगी मेला स्पेशल गाड़ियां
वैशाख अमावस्या के मद्देनजर रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो मेला स्पेशल रेलगाडियों का संचालन किया है। जिसमें 7 से 9 मई तक मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन तक आवागमन करेगी। यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन झांसी से 10:10 बजे निकलेगी और शाम 5:45 बजे चित्रकूट पहुंचेगी। यहां से वापस शाम 7:25 बजे निकलकर फिर से झांसी के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार दूसरी मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन झांसी से शाम 8:10 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी सबेरे 3:05 बजे चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन आएगी। यहां से सबेरे 4:40 बजे वापस झांसी से लिए रवाना होगी। इसके अलावा वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-बांदा मेमो ट्रेन को चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन तक के लिए विस्तारित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।