इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वैलिड टिकट से मिलेगी इंट्री

WhatsApp Channel Join Now
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वैलिड टिकट से मिलेगी इंट्री


लखनऊ, 28 अक्टूबर(हि.स.)। लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वैलिड टिकट लेकर पहुंचने वाले दर्शकों को ही इंट्री मिलेगी। उक्त जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र अग्रवाल ने दी।

उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इकाना स्टेडियम में बुक माई शो वेबसाइट से लिये गये टिकटों के साथ ही दर्शक कुर्सियों की ओर जा सकेंगे। बाहर किसी व्यक्ति या दूसरे वेबसाइटों के माध्यम से टिकट पाने वाले लोग स्टेडियम में इंट्री नहीं पायेंगे। स्टेडियम में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर लखनऊ पुलिस पूरी तरह से निगरानी रखेगी। सुरक्षा में लगाये गये निरीक्षक, उपनिरीक्षक अपने सहकर्मियों के साथ मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि स्टेडियम के चारों ओर किसी भी प्राइवेट वाहनों के इंट्री नहीं हो सकेगी। बस, कार, मोटरसाइकिल को पार्किंग की दिशा में जाने दिया जायेगा। बाहर की ओर तिराहे, चौराहे पर वाहनों को रोकने पर उसे तत्काल ही सीज कर दिया जायेगा। आवागमन वाले मार्गो पर वाहनों के संचालन की सुचारु व्यवस्था करायी जा रही है।

सुरक्षा के संबंध में उन्होंने कहा कि इकाना स्टेडियम और आसपास के मार्गो की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी। सुरक्षा के दृष्टि से स्टेडियम क्रिकेट मैच से तीन घंटे पहले खुलेगा। जिसके बाद पंक्तियों में लगे दर्शकों की टिकट देखकर इंट्री करायी जायेगी। स्टेडियम के दो गेट को विशेष आवागमन के लिए रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story