योगी सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सिखा रही उद्यमिता

योगी सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सिखा रही उद्यमिता
WhatsApp Channel Join Now
योगी सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सिखा रही उद्यमिता


















झांसी, 24 नवंबर(हि.स.)। योगी सरकार उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रेरित कर रही है। झांसी के बड़ागांव विकास खंड के ग्राम घुघुवा में 51 स्वयं सहायता समूहों की 561 महिला सदस्यों ने मिलकर उज्ज्वला प्रेरणा लघु उद्योग की शुरुआत की है। यहां सरसों का तेल निकालने का प्लांट शुरू किया गया है और शुरुआती दौर में प्रायोगिक सफलता के बाद महिलाएं इस काम को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

इसी महीने हुयी है प्लांट की शुरुआत

प्रायोगिक तौर पर इस प्लांट की शुरुआत इसी महीने की गयी है और यहां सभी तरह की जिम्मेदारियां महिलाओं ने संभाल रखी है। उद्योग के संचालन के लिए 12 महिला सदस्यों की एक कमेटी बनाई गयी है। लगभग 110 कुंतल से अधिक सरसो जमा किया गया है। यहां आजीविका मिशन की ओर से तकनीकी सहयोग भी इन महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है।

अन्य विकास खण्डों में भी शुरू होंगी इकाइयां

उज्ज्वला प्रेरणा लघु उद्योग की अध्यक्ष पार्वती देवी ने बताया कि सभी महिलाओं ने मिलकर यह काम शुरू किया है और जिस काम में दिक्कत आती है, उसमें विभाग के अधिकारी मदद करते हैं। उपायुक्त स्वतः रोजगार बृज मोहन अम्बेड ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस तरह की इकाइयां जनपद के अन्य विकास खण्डों में भी शुरू करने की तैयारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story