उद्यमिता का आंदोलन 50 वर्ष पूर्व गुजरात में हुआ : शैलेश मोदी

WhatsApp Channel Join Now
उद्यमिता का आंदोलन 50 वर्ष पूर्व गुजरात में हुआ : शैलेश मोदी


वाराणसी, 06 नवम्बर(हि.स.)। डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में सोमवार को नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्यमिता एवं कौशल विकास विषयक कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद, गुजरात के वरिष्ठ प्रोफेसर शैलेश मोदी ने कहा कि उद्यमिता का आंदोलन 50 वर्ष पूर्व गुजरात में हुआ। वर्तमान में पारम्परिक उद्यमिता की जगह स्टार्टअप ले रहा है।

मोदी ने कहा कि स्टार्टअप में सबसे महत्वपूर्ण नवाचार है। आज अच्छे आइडिया की बहुत कमी है, जिसके पास आज समाज के निचले तबके के लाभ के लिए कोई योजना है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के क्षेत्र में अभी भी व्यापक अवसर मौजूद हैं। बस आवश्यकता है अच्छे आइडिया के साथ स्टार्टअप शुरू करने की। कार्यक्रम में प्रोफेसर शैलेश मोदी ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान भी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल, स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनूप कुमार मिश्रा ने किया। विषय स्थापना डॉ. पारुल जैन, संचालन डॉ. सिद्धार्थ सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उदयभान सिंह ने दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story