अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 17 फरवरी को
- बच्चों को 26 जनवरी के परेड में भाग लेने के लिए प्रेरित करने पर जोर
वाराणसी,11 जनवरी (हि.स.)। अटल आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षा के लिए गुरूवार को ‘मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति’ की बैठक हुई। कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित मानक संचालन पर चर्चा हुई। इसमें प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) के अनुसार कक्षा-6 में 140 उम्मीदवार (70 छात्र एवं 70 छात्रायें) एवं कक्षा-9 में 140 उम्मीदवार (70 छात्र एवं 70 छात्रायें) का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाना है।
प्रवेश परीक्षा में जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चन्दौली के परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में मंडलायुक्त ने अधिक से अधिक बच्चों को फॉर्म भरवाने के लिए आदेशित किया। मंडलायुक्त ने शिथिलता बरतने व वेंडरों का पेमेंट नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की तथा गठित कमेटी की रिपोर्ट शाम तक देने के लिए आदेशित किया। अन्यथा सभी का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने आवासीय विद्यालय के बच्चों को 26 जनवरी के परेड में भाग लेने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। सीएमओ को विद्यालय में मेडिकल कैंप लगाने के लिए निर्देशित किया।
आवेदन करने के लिए पात्रता
कक्षा-6 में प्रवेश के लिये उम्मीदवारों का जन्म दिनांक 01.05.2012 से पहले और 31.7. 2014 के बाद नहीं होना चाहिये, कक्षा-9 में प्रवेश के लिये उम्मीदवारों का जन्म दिनांक 01.05.2009 से पहले और 31.7.2011 के बाद नहीं होना चाहिये।
अनाथ के बच्चों के लिए
विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 31.12.2023 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगे। इसी तरह अनाथ श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार वह बच्चे जो कोविड से अनाथ हुए हैं, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना के लिए ऐसे पात्र बच्चे कक्षा-6 के लिए जिनकी जन्म तिथि 01.05.2012 से पहले और 31.07.2014 के बाद नहीं होना चाहिए एवं कक्षा-9 के लिए जिनकी जन्म तिथि 01.05.2009 से पहले और 31.7. 2011 के बाद नहीं होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।