आपदा से पूरे देश में हो रहा नुकसान, भाजपा कांग्रेस एक दूसरे को नीचा दिखाने में व्यस्त : मायावती

WhatsApp Channel Join Now
आपदा से पूरे देश में हो रहा नुकसान, भाजपा कांग्रेस एक दूसरे को नीचा दिखाने में व्यस्त : मायावती


लखनऊ, 03 अगस्त (हि.स.)। आपदाओं की वजह देश भर में जानमाल की हानि हो रही है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला है।

मायावती ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, आपदाओं के कारण देश भर में जानमाल की हानि हो रही है। इस पर भी ख़ासकर भाजपा व कांग्रेस द्वारा, जन व देशहित को ताक़ पर रखकर, जिस प्रकार से संसद के भीतर व बाहर राजनीति की जा रही है। इसमें भी एक-दूसरे को गलत व नीचा दिखाने के अवसर तलाशे जा रहे हैं ये अनुचित, दुखद व चिन्तनीय है।

उन्होंने कहा कि देश की चिन्ता ’ब्लेम गेम’ की बजाय, जलवायु, पर्यावरण की अनदेखी करके जनसुविधा आदि के नाम पर हो रहे असंतुलित विकास को लेकर है, जिसके लिए कांग्रेस व भाजपा की सरकारें ज्यादातर कसूरवार हैं, किन्तु अब इसके प्रति पूरी तरह से गंभीर होकर सुनियोजित तरीके से काम करने की जरूरत।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story