मई 2024 तक बनकर तैयार होगा इंजीनियरिंग कालेज, जिलाधिकारी ने परखी कार्य प्रगति

मई 2024 तक बनकर तैयार होगा इंजीनियरिंग कालेज, जिलाधिकारी ने परखी कार्य प्रगति
WhatsApp Channel Join Now
मई 2024 तक बनकर तैयार होगा इंजीनियरिंग कालेज, जिलाधिकारी ने परखी कार्य प्रगति


मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को बथुआ के पालीटेक्निक कालेज के पास निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कालेज का निरीक्षण कर कार्य प्रगति परखी। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन, एकेडमिक भवन के प्रगति के बारे में सीएंडडीएस के इंजीनियरों से जानकारी ली। बताया गया कि एकेडमिक भवन के लिए नियमानुसार पुनः टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मई 2024 तक सभी भवन बनकर पूर्ण हो जाएंगे। जिलाधिकारी ने बालक एवं बालिका छात्रावास के बारे में भी जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story