हिन्दुओं काे एकजुट करने के लिए विहिप ने किया मंथन

WhatsApp Channel Join Now
हिन्दुओं काे एकजुट करने के लिए विहिप ने किया मंथन


गोरखपुर, 3 मार्च (हि.स.)। गोरखपुर मंडल के हाटा क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद के दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक में हिन्दुओं काे एकजुट करने पर मंथन हुआ। इस

दाैरान एक-एक हिंदू को कैसे पूरे देश में जगाया जाए, उनको संगठित करने और उनकी दिनचर्या में हिंदू धर्म ग्रंथों को जोड़ने जैसे विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

इन मुद्दाें काे मूर्त रूप देने के लिए विचार रखे गए।

बैठक में केन्द्रीय महा संगठन मंत्री मिलिन्द मरांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र, प्रांत संगठन मंत्री राजेश, प्रांत मंत्री नागेन्द्र, जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, महानगर संगठन मंत्री सोमेश एवं अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दाैरान ई० संजीत कुमार श्रीवास्तव को गोरखपुर जिले का मंत्री मनोनित किया गया। उनके मनोनयन से विश्व हिंदू परिषद परिवार को एक नई ऊर्जा का संचार होगा। विहिप व भाजपा के कई सांसद, विधायक के साथ साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संजीत कुमार काे मिली नवीन जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story