सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रवर्तन एवं पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए : डीएम

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रवर्तन एवं पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए : डीएम


कानपुर,26 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने प्रवर्तन, पेट्रोलिंग और इंजीनियरिंग सुधारों को लेकर सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटना संभावित स्थलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और विभागीय जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से तय की गई।

उन्होंने बताया कि शहर के वर्तमान में 264 क्रैश प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जबकि पूर्व में 17 ब्लैक स्पॉट चिन्हित थे। इसके अतिरिक्त डीसीपी ट्रैफिक की तरफ से 12 नए ब्लैक स्पॉट प्रस्तावित किए गए हैं, जिन पर आवश्यक तकनीकी परीक्षण और औपचारिक प्रक्रिया के बाद सुधार कार्य कराए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि एनएचएआई,लोक निर्माण, परिवहन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से सभी चिन्हित स्थलों पर सड़क इंजीनियरिंग सुधार, साइनेज, स्पीड कंट्रोल उपाय, प्रकाश व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आपात चिकित्सा व्यवस्था को प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को 15 जनवरी से पहले निर्धारित कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग की तरफ से कराए गए कार्यों की बिंदुवार आख्या फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत की जाएगी। कराए गए सुधार कार्यों की थर्ड पार्टी से क्रॉस चेकिंग कराई जाएगी और यदि किसी स्थान पर लापरवाही या कार्य अधूरा पाया गया, तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ओवरस्पीडिंग, गलत लेन, बिना हेलमेट और अन्य यातायात उल्लंघनों पर सख्त प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए और यह कार्रवाई निरंतर दिखाई देनी चाहिए।

बैठक में सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी, एआरटीओ कहकशां, डीआईओएस संतोष कुमार राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story