प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर फर्जी: माता प्रसाद पांडेय
कानपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए सोमवार को कानपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से कहा कि इस सरकार में मुस्लिम, यादव और ब्राह्मण है।
उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस मुठभेड़ होती है और अपराधी घायल हो जाते है, लेकिन पुलिस के जवान सुरक्षित बच जा रहें है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोली चलती है।
इस सरकार में मुस्लिम, यादव और ब्राह्मण भाजपा के निशाने पर हैं। इससे पूर्व सपा नेता व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय जेल में बंद इरफान सोलंकी के परिवार से मिले और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उनके साथ सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी भी सपा विधायक के घर मिलने पहुंचे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।