बरकछा पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ में वाराणसी का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। देहात कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने सोमवार की शाम बरकछा पहाड़ी पर मुठभेड़ में 15 हजार के इनामिया गो-तस्कर को धर दबोचा। साथ ही गो-तस्कर के पास से एक तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद किया।
दरअसल, गिरफ्तार गो-तस्कर पर गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। पकड़े न जाने पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस भी गो-तस्कर की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। सोमवार को बरकछा पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामिया गो-तस्कर सद्दाम अली (23) पुत्र मो. शरीफ निवासी मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में आरोपित के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पुलिस अभिरक्षा में आरोपित का इलाज चल रहा है। पुलिस देहात कोतवाली पर गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।