सहकारिता से पूरा होगा युवाओं के रोजगार व व्यवसाय का सपना : प्रदीप सरावगी
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
झांसी, 06 जुलाई (हि. स.)। शनिवार को 102 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर पराग दुग्ध संघ के झांसी मंडल के सभापति प्रदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में उनके कार्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष शारदा शंकर सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेश अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। सहकारिता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप सरावगी ने बताया कि सहकारिता ही युवाओं के रोजगार व व्यवसाय के सपनों को पूरा कर सकती है। इसके द्वारा गरीब और अंतिम पंक्ति के लोग भी एक साथ समिति बनाकर अपना कार्य करते हुए हर उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं। यही नहीं उनके इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार भी खुले मन सहयोग कर रही है। सहकारिता से समृद्धि,आर्थिक लाभ के माध्यम से लोग उन्नति कर रहे हैं। गुजरात व महाराष्ट्र में आज सहकारिता से लाखों लोगों के जीवन समृद्ध हैं।
अध्यक्ष शारदा शंकर सिंह ने सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए सभी का आह्वान किया कि इसके माध्यम से आप पूंजी न होते हुए भी पूंजीपति की तरह तरक्की कर सकते हैं। अपने साथ ही अपने लोगों का भी हित साध सकते हैं। विशिष्ट अतिथि नरेश अग्रवाल ने बताया कि सहकारिता दो शब्दों से मिलकर बना है। सह और कारिता अर्थात सहयोग के साथ कार्य करना। इसमें सभी मिलकर अपने कार्य करना है। आभार विभाग सह संयोजक प्रवीण भार्गव ने किया। गीत व मंत्र आरिफ शहडोली ने कराया। संचालन सहकार भारती के जिला महामंत्री उदय सोनी ने किया।
इस अवसर पर संजीव पटेरिया, संजीव तिवारी,प्रमोद कुशवाहा,माता प्रसाद शाक्य, महेश पटेरिया,दीपक त्रिपाठी, आरके सोनी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।