वाहन की टक्कर से बाइक सवार रोजगार सेवक की मौत

वाहन की टक्कर से बाइक सवार रोजगार सेवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
वाहन की टक्कर से बाइक सवार रोजगार सेवक की मौत


मीरजापुर, 05 जून (हि.स.)। लालगंज क्षेत्र पतुलखी गांव के समीप बुधवार की अपराह्न अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रोजगार सेवक की मौत हो गई। वह ग्राम पंचायत के कार्य से लालगंज ब्लॉक जा रहा था।

मड़वा नेवादा गांव निवासी राजू मौर्या (30) पुत्र राम किशुन मौर्य ग्राम पंचायत के कार्य से अपनी बाइक से लालगंज ब्लॉक जाते समय बुधवार की अपराह्न पतुलखी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस से उसे मंडलीय चिकित्सालय ले जाने लगे। लहंगपुर पहुंचते ही रास्ते में रोजगार सेवक की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष लालगंज अजीत श्रीवास्तव व लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story