बेरोजगारों का खेवनहार बनी सरकार, 153 बेरोजगारों का चयन
मीरजापुर, 06 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बेरोजगारों का खेवनहार बनी है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटर कॉलेज के प्रागंण में मंगलवार को किया गया। इस मेले में 259 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें 153 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद ने कहा कि देश-प्रदेश की सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। यह सरकार बेरोजगारों के द्वार पर आकर रोजगार मुहैया करा रही है। मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी वितरित किया। राजकीय आईटीआई नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने रोजगार मेले के बारे में लोगों को अवगत कराया और अतिथियों एवं अधिष्ठानों का स्वागत किया।
रोजगार मेले में आठ कंपनियों ने शिरकत किया। पीपल ट्री ऑनलाइन, अमास स्किल वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, एसआईएस सिक्योरिटीज, एनटीपी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सफायर हेल्थ सॉल्यूशन आदि अधिष्ठानों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अनुदेशक अनिल कुमार वर्मा, जिला कौशल प्रबंधक अचल सिंह, विपिन बिहारी सिंह, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, रामजी, नीरज, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।