शासकीय सेवा में कार्यरत कार्मिक का एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित : शांतनु श्रीवास्तव

WhatsApp Channel Join Now
शासकीय सेवा में कार्यरत कार्मिक का एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित : शांतनु श्रीवास्तव


शासकीय सेवा में कार्यरत कार्मिक का एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित : शांतनु श्रीवास्तव


देवरिया, 31 जुलाई (हि.स.)। जिला सूचना कार्यालय में तैनात ओंकार पांडेय के अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर नागरी प्रचारिणी सभा में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त ओंकार पांडेय को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने प्रतिभाग की और अपने अनुभवों को साझा किया।

जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव ने ओंकार पाण्डेय की बहुमूल्य सेवाओं की सराहना की और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि 1989 से श्री पांडेय ने गाजीपुर, मऊ, कुशीनगर, गोरखपुर एवं देवरिया में अभी तक सूचना विभाग में 35 साल अपनी सेवाएं प्रदान की। उनके अनुभवों का लाभ हमेशा मिलता रहा। शासकीय सेवा में कार्य करने वाले कार्मिक का एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित हैं।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेन्द्र सिंह ने ओंकार पांडेय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पौहारी शरण राय ने कहा कि ओंकार पांडेय लंबे समय तक जनपद में प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने प्रेस तथा प्रशासन के मध्य सेतु के रूप में बखूबी अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन किया। मंडलीय उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने शासकीय अनुभव का लाभ समाज को दें और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर भट्ट ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर राव, राम प्रताप सिंह, कौशल किशोर त्रिपाठी, विनोद द्विवेदी, विशाल मिश्रा, मनोज शुक्ला, अंबरीश मणि,राकेश नारायण त्रिपाठी सोनू कुमार, प्रिंस मिश्रा, अनिल मिश्रा, मिठाई लाल, रमापति यादव, प्रह्लाद, रामाश्रय कुशवाहा उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story