उप्र बजट में युवाओं को आत्मनिर्भर व खेलों के विकास पर जोर : मंत्री गिरीश चंद्र

उप्र बजट में युवाओं को आत्मनिर्भर व खेलों के विकास पर जोर : मंत्री गिरीश चंद्र
WhatsApp Channel Join Now
उप्र बजट में युवाओं को आत्मनिर्भर व खेलों के विकास पर जोर : मंत्री गिरीश चंद्र


लखनऊ, 05 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि उप्र बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बेहतरीन और समावेशी बजट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष और वित्त मंत्री से लेकर पूरे सदन को धन्यवाद दिया है। मंत्री गिरीश चंद्र ने कहा कि बजट में प्रदेश में निजी सहभागिता से खेल अवस्थापना के निर्माण के लिए पांच करोड़, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार योजना के लिए 50 करोड़, स्पोर्ट साइंस इंजीनियरिंग के लिए 12 करोड़, विभिन्न जनपदों में खेल अवस्थापना के विकास के लिए 195 करोड़ रुपये प्रस्तावित है, जो वर्तमान वर्ष के सापेक्ष 67 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 117 विकास खंडों में 124 ग्रामीण स्टेडियम व मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया गया है। प्रदेश की ग्रामीण पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल एवं 51,300 महिला मंगल दल का गठन किया गया है तथा कर्नाटक में 12 से 16 जनवरी 2023 तक आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश के लोकगीत टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

प्रदेश में आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में अध्ययनरत खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेन 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह पर प्रशिक्षण के लिए आबद्ध किए जाने की व्यवस्था बजट में की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story