गोरखपुर में बढ़ा समर वायरल का प्रकोप

WhatsApp Channel Join Now
गोरखपुर में बढ़ा समर वायरल का प्रकोप


गोरखपुर में बढ़ा समर वायरल का प्रकोप


गोरखपुर, 21 जून (हि.स.)। जिला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में बारिश व गर्मी के मौसम के साथ वायरल बुखार और इमेटिको स्किन इन्फेक्शन के मरीजाें में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, खासकर बच्चों में।

जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गणेश गौरव के अनुसार उमस भरी गर्मी, बदलता मौसम और हाइजीन की कमी इसकी प्रमुख वजह हैं। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 10-15 बच्चे वायरल बुखार और त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ पहुंच रहे हैं।उन्होंने बताया कि वायरल बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, नाक बहना, छींक, गले में खराश, शरीर में दर्द और कमजोरी शामिल हैं। इस संबंध में माता-पिता को सलाह है कि बच्चों को हल्का खाना दें, पर्याप्त पानी पिलाएं और बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

वहीं जिला महिला अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय शंकर देवकुलियार ने बारिश के समय में ज्यादातर छोटे बच्चों में होने वाले इमेटिको स्किन इन्फेक्शन पर बात करते हुए कहा कि इमेटिको स्किन इन्फेक्शन से बच्चे बारिश के समय में ज्यादा प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में यह त्वचा रोग मुख्य रूप से गर्मी और पसीने के कारण होता है, जिसमें त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और छोटे-छोटे पस युक्त दाने दिखाई देते हैं। जिला महिला अस्पताल में रोजाना हर छठा बच्चा इस बीमारी से ग्रसित पाया जा रहा है। वहीं जिला महिला अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जय कुमार ने बताया कि बच्चों में इस तरह के मामले ज्यादातर बारिश के मौसम में ही देखे जाते हैं। गर्मी और बारिश के समय में माता-पिता को चाहिए कि छोटे बच्चों को साफ-सुथरा रखें और नियमित रूप से नहलाएं। ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story